
21वीं उत्तराखंड स्टेट क्रॉस कंट्री टूर्नामेंट : इन एथलीटों ने दिखाया MP स्पोर्ट्स कॉलेज में दम खम; देहरादून, ब्यूरो। आज 25 दिसंबर को 21वीं उत्तराखंड राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2022 महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित की गई। जिसमें उत्तराखंड राज्य के 13 जिलों, स्पोर्ट्स कॉलेज, गर्ल्स हॉस्टल अगस्त्यमुनि, बॉयज हॉस्टल रुद्रपुर और एसटीसी काशीपुर से 200 एथलीटों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड एथलेटिक संघ के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 8 आयु वर्गों में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री राजेश मंमगाई (प्रिंसिपल- महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज) तथा विशिष्ट अतिथि श्री गुरु फूल सिंह (अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक) द्वारा फ्लैग ऑफ करके सभी रेसस को उनके समय के अनुसार छोड़ा गया तथा उनके द्वारा विजेताओं को प्रमाणपत्र, मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया।
उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव श्री के जे एस कलसी ने बताया कि प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एथलीटस की एंट्री, 8 जनवरी 2023 को कामरूप, आसाम में आयोजित होने वाली 57 वीं नेशनल क्रॉस कंट्री के लिए की जाएगी।
प्रतियोगीता के समापन पर श्री गुरु फूल सिंह व डॉक्टर कार्तिकेय द्वारा प्रतिभाग करने आए सभी खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों व उनके पेरेंट्स को डोपिंग, ओवरएज व ओवरट्रेनिंग के दुष्परिणामों को विस्तार पूर्वक एक स्पेशल क्लीनिक के माध्यम से बताया गया।
अन्य अतिथियों में श्री विनोद पोखरियाल, श्री इलम सिंह, श्री चंदन सिंह, श्री देवेंद्र सिंह, श्री प्रीतम बिंद (सभी अंतरराष्ट्रीय एथलीट), श्री अनूप बिष्ट (देवभूमि द्रोणाचार्य अवॉर्डी), श्री लोकेश कुमार (वरिष्ठ कोच-स्पोर्टस कॉलेज), श्री नीरज शर्मा (वरिष्ठ कोच-उत्तराखंड पुलिस), श्री हेमराज सिंह (थ्रो कोच-स्पोर्ट्स कॉलेज), श्री आर एस राणा, श्री अवतार सिंह ( मुख्य प्रशिक्षक-परेड ग्राउंड), श्री मनीष भट्ट ( संघ के कंप्यूटर एक्सपर्ट), श्री संजय कुमार, मिस सुनीता रावत, श्री अंकित कुमार व श्री कुंवर सिंह राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के मान्यता प्राप्त निर्णायकों द्वारा प्रतियोगिता का निर्विवाद संचालन किया गया तथा स्पोर्ट्स कॉलेज व उत्तराखंड के अन्य खिलाड़ियों ने वालंटियर की भूमिका मुख्य रूप से निभाई।