
पढ़ाई के साथ ये भी जरूरी: इस GGIC की 80 छात्राएं सीख रही नागरिक सुरक्षा के गुर; देहरादून, ब्यूरो। बुधवार को देहरादून के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लक्खीबाग में 80 छात्राओं को नागरिक सुरक्षा का सामान्य प्रशिक्षण का 5 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ नागरिक सुरक्षा के उप मुख्य वार्डन उमेश्वर सिंह रावत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा के उप मुख्य वार्डन उमेश्वर सिंह रावत ने छात्राओं को नागरिक सुरक्षा की सेवाओं के विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। इस दौरान राजेश कुमार सोनकर, सहायक उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून द्वारा छात्राओं को नागरिक सुरक्षा एवम उसकी सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उमेश्वर सिंह रावत ने छात्राओं का आह्वान किया कि यह प्रशिक्षण आपके जीवन में मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर राजकीय कन्या इंटर कालेज लक्खीबाग की प्रधानाचार्या डॉ. सरिता भट्ट , अध्यापिका आरती नेगी, राम कुमार शर्मा, पोस्ट वार्डन (पोस्ट सं0-03), नागरिक सुरक्षा, अनिल गोयल , सैक्टर वार्डन(पोस्ट सं0-03) तथा नागरिक सुरक्षा कार्यालय से राजेश कुमार सोनकर, सहायक उपनियंत्रक दक्षिण प्रभाग एवं अब्दुल हमीद, आशुलिपिक, नागरिक सुरक्षा देहरादून मौजूद रहे।